मेरठ न्यूज: मोबाइल चोर गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्र में चोरी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष हस्तिनापुर के कुशल मार्गदर्शन में थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को हस्तिनापुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने यह मोबाइल साइकिल पर बैग से चुराया था। अभियुक्तों का नाम दिनेश पुत्र शरवन व अनीस पुत्र राजपाल व पंकज पुत्र राजपाल है। जिनपर थाना हस्तिनापुर पर मुकदमा अपराध संख्या व धारा आईपीसी पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई नियमानुसार की गई। अभियुक्तों के कब्जे से तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष जी ने अपने क्षेत्र में टीम बनाकर जगह जगह चोरी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया गया। किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायगा। अभियुक्तों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।