मेरठ न्यूज: मोबाइल, छुरा व चाकू के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में 31 मई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक देहात जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी सरधना के कुशल निर्देशन मे थाना सरधना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 31 मई को समय 03:05 बजे मेरठ रोड चाँद बैटरी वाले की दुकान के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास से अभियुक्तगण शालू उर्फ गैण्डा पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मोहल्ला बुद्ध बाजार कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ, सादमान पुत्र मोहल्ला यूनुस निवासी मौहल्ला पीरजादगान नूरा वाली गली कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ व शरीफ उर्फ भूरा पुत्र अमीर अहमद निवासी मौहल्ला कास्साबान कस्बा व थाना सरधना मेरठ को चोरी की योजना बनाते हुये गिरफ्तार किये गये। अभियुक्तगण शालू उर्फ गैण्डा उपरोक्त के कब्जे से एक छुरा व सादमान उपरोक्त के कब्जे से एक छुरा व शरीफ उर्फ भूरा उपरोक्त के कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ। अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराये गये । अभियुक्तगण शालू उर्फ गैण्डा , सादमान व शरीफ उर्फ भूरा उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तगण शालू उर्फ गैण्डा पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मोहल्ला बुद्ध बाजार कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ, सादमान पुत्र मोहल्ला यूनुस निवासी मौहल्ला पीरजादगान नूरा वाली गली कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ, शरीफ उर्फ भूरा पुत्र अमीर अहमद निवासी मौहल्ला कास्साबान कस्बा व थाना सरधना मेरठ। बरामदगी
एक मोबाइल फोन टच स्क्रीन वीवो IMEI NO 860959044051916,86095944051908, एक मोबाइल फोन सेमसंग कम्पनी IMEI NO 359113090771104/02,359114090771102/02, दो छुरा, एक चाकू।