मेरठ न्यूज: गुमशुदा बच्चा सकुशल बरामद।

संवाददाता: रेनू
मेरठ शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल मार्गदर्शन में गुमशुदा बच्चे की तलाश हेतु विशेष अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पड़ियांन से गुमशुदा बच्चा अली उम्र 08 वर्ष को थाना कोतवाली पुलिस मेरठ द्वारा मात्र 02 घंटे में सकुशल बरामद किया गया।
22 मई को लाईक पुत्र सद्दीक निवासी मकान नंबर 38 मोहल्ला पड़ियांन थाना कोतवाली जनपद मेरठ ने थाने आकार सूचना दी कि मेरा पुत्र अली उम्र 08 वर्ष जो बोल नहीं पाता है। जो 22 मई को समय करीब 12:30 बजे घर से कही चला गया है। उक्त संबध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यम से कारवाई करते हुए गुमशुदा बच्चा अली को मात्र 02 घंटे में मोहल्ला बनियापाड़ा से सकुशल बरामद कर उसके पिता की सुपुर्दगी में दिया गया। बच्चे की सकुशल बरामदगी से थाना कोतवाली पुलिस की जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंशा की गई। व उसके कार्य को सराहनीय बताया गया।