मेरठ न्यूज: मेरठ पुलिस ने कई जगहों पर निःशुल्क भोजन वितरण करने की मुहिम चलाई

संवाददाता: रेनू
आज दिनांक 24 मई 2021 को बेगम पुल पर श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक कैंट महोदय के साथ में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश Covid-19 जैसी महामारी में प्रवासी मजदूर कामगार व गरीब लोगों के लिए दोपहर का नि:शुल्क भोजन व्यवस्था कराते हुए। प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार पुलिस टीम के साथ मेरठ जिले के सभी जगहों में पुलिस द्वारा प्रवासी मजदूर, कामगार व गरीब व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था प्रारंभ की गई । लॉकडाउन के इस कठिन समय में,पुलिस प्रशासन वायरस के खिलाफ लड़ाई में एक सच्चे योद्धा की तरह देश के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है। लॉकडाउन का सबसे बुरा असर गरीब लोगों पर पड़ रहा है, पर पुलिस प्रशासन का एक सहयोगपूर्ण रवैया वाला चेहरा भी सामने आया है। समाज में हाशिए पर रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों, बेघर लोगों, भिखारियों, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले, कई कम-आय वाले समूहों के अलावा अकेले रहने वाले बुजुर्गों को न केवल कोरोना वायरस से बचाने का काम है। बल्कि उन्हें पर्याप्त भोजन भी मुहैया कराना भी बड़ी चुनौती है।यह व्यवस्था प्रतिदिन दोनों समय लगातार जारी रहेगी । कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति उक्त दोनो स्थानो से खाना प्राप्त कर सकता है। प्रशासन की इस अहम पहल का मुख्य उद्देश्य यह की लॉकडाउन के चलते कोई गरीब इंसान दो वक्त के खाने के बिना भूखा ना सोए। पुलिस द्वारा गरीबों को मुफ्त भोजन की व्यवस्था की गई। यह सूचना दी गई। ओर कहा गया की सभी गरीब भाई नि:शुल्क भोजन का लाभ ले। कोई भी गरीब भाई बिना भोजन के ना रहे। किसी भी भाई किसी भी चीज की जरूरत हो पुलिस प्रशासन की टीम को सूचना दे। उसके लिए व्यवस्था की जाएगी। ताकि इस लॉकडाउन में किसी भी गरीब के परिवार को किसी भी प्रकार से कोई भी परेशानी ना हो।