Meerut News: By donating blood, the operation of the patient's feet was successful.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर के जसवंत राय हॉस्पिटल में 46 वर्षीय अजीत शर्मा एडमिट थे। उनके पैरों का ऑपरेशन होना था। अजीत शर्मा का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव था। लेकिन पहले भी अजीत शर्मा को दो – तीन यूनिट ब्लड चढ़ चुका था। लेकिन और ब्लड की जरूरत पड़ रही थी। परंतु डोनर ना मिलने के कारण उनका ऑपरेशन रोक दिया गया था। उनको किसी ने जीवनदान फाउंडेशन संस्था का नंबर दिया। उन्होंने कॉल करके कही से भी ब्लड ना मिलने की सूचना दी। और उनसे दो यूनिट ओ पॉजिटिव ब्लड के लिए मदद मांगी। सूचना मिलते ही तुरंत जीवनदान फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष ने इस मामले से अवगत कराया। और उसके बाद अजीत शर्मा के परिवार वालों को डिमांड लेटर और सैंपल लेकर के रीता ब्लड सेंटर बुलाया। और वहां से उनको दो यूनिट ओ पॉजिटिव ब्लड दिलाकर सहयोग किया। साथियों आज के वर्तमान काल में किसी के पास भी दूसरों के लिए समय निकालने का समय नहीं है। परंतु अगर सभी की मानवता मर जाएगी तो कौन मनुष्य कहलाने योग्य रहेगा। साथियों जीवनदान फाउंडेशन संस्था हर प्रयास कर रही है एक मानव जीवन को जिंदा रखने के लिए यह संस्था 24 * 7 आपकी सेवा में उपलब्ध रहती है। आप सभी से विनम्र आग्रह है एक दूसरे की मदद करने में हिचकिचाना नही चाहिए। क्योंकि दुख की घड़ी में ही पहचाना जाता है कि कौन आपके साथ खड़ा है।