Meerut News: Little children celebrated Christmas Day in school.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
क्रिसमस डे पर अवकाश होने के कारण आज देश भर के स्कूलों में नन्हे बच्चो के द्वारा क्रिसमस डे मनाया गया। यीशु के जन्म से जुड़ी विभिन्न बातो पर प्रकाश डाला गया। और उनके जीवन से जुड़े और भी बहुत से रोचक तथ्य के विषय में सबको बताया गया। नन्हे नन्हे बच्चो ने ड्राइंग शीट पर भिन्न भिन्न प्रकार के चित्र बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। काफी बच्चे रंग बिरंगी वेश भूषा पहनकर आए। और कुछ बच्चो ने सेंटा क्लॉज वाली वेश भूषा पहनकर स्कूल में खेल कूद, कला, पोएम और वेश भूषा प्रतियोगिता में भाग लिया। और नन्हे बच्चो ने क्रिसमस डे पर कविता भी सुनाई। बच्चो के द्वारा बनाई गई चित्र कला ने क्रिसमस डे का एक सुंदर सा माहौल बना दिया। बच्चो के द्वारा बनाए गए पेड़, ग्रीटिंग कार्ड बहुत ही सुंदर लग रहे थे।

एबीसीडी किड्स प्ले स्कूल, मेरठ में क्रिसमस डे मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। देश की एकता और अखंडता का एक सुंदर उधारण देखने को मिला। सेंटा क्लॉज के रूप में सजे छोटे छोटे बच्चो ने सबका मन मोह लिया। स्कूल की प्रिंसिपल अमृता ढाका ने सभी को यीशु के जन्म से जुड़ी विभिन्न रोचक कहानियों के विषय में बताया। स्कूल में क्रिसमस डे पर ट्री सजाया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर बच्चो को उपयोगी सामग्री उपहार के तौर पर वितरित की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बच्चो के द्वारा बनाए गए पेड़, ग्रीटिंग कार्ड बहुत ही सुंदर लग रहे थे।