मेरठ न्यूज: पत्थर से प्रहार करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 06 फरवरी को संजय पुत्र नंदकिशोर निवासी वेद वाड़ा थाना कोतवाली मेरठ के प्लॉट में एक लड़का उम्र करीब 16 वर्ष का शव बरामद हुआ था। शव के सिर पर चोट के निशान थे। तथा अध जली अवस्था में था। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। परंतु शिनाख्त नहीं हुई है। अतः पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल मोर्चरी भेजा गया। इसी दौरान आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए तथा मुखबिर से सूचना प्राप्त करके दो व्यक्ति
बिलाल पुत्र अदनान हैदर उम्र 14 वर्ष निवासी इमली वाली मस्जिद जैदी फार्म गली नंबर 4 थाना नौचंदी मेरठ एवं शांतनु पुत्र राजेंद्र उम्र 16 वर्ष जाति पंडित निवासी के ब्लॉक थाना मेडिकल मेरठ को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर दोनों व्यक्तियों ने बताया कि मरने वाला व्यक्ति का नाम अशरफ है। जो कि आम का पेड़ गली नंबर 5 थाना लिसाड़ी गेट मेरठ का रहने वाला है। हम तीनों नशा करने के आदी हैं। सलूशन का नशा करते हैं। रात्रि करीब 1:00 बजे अशरफ ने शांतनु को गाली भी दे दी थी। इसी बात पर दोनों व्यक्तियों में झगड़ा हुआ। शांतनु और बिलाल अशरफ को प्लॉट के अंदर ले गए जहां पर भारी पत्थर से सर पर प्रहार करके अशरफ की हत्या कर दी। तथा साक्ष्य मिटाने के लिए सॉल्यूशन डाल कर उसके शव को जलाकर भाग गए। घटना होने के बाद मात्र 4 घंटे में ही उसका सफल अनावरण किया गया है।