संवाददाता: मनीष गुप्ता
आर्यव्रत हॉस्पिटल में एडमिट 70 वर्षीय दिलीप कुमार की बिगड़ी अचानक तबियत दिलीप कुमार की चलती बीमारी के कारण अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिवार वालों ने उनको तत्काल आर्यव्रत हॉस्पिटल में एडमिट कराया डॉक्टर के चेकअप के बाद पता लगा कि दिलीप के शरीर में बहुत ज्यादा ब्लड की कमी हो गई है। दिलीप का ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव था कहीं से भी नहीं हो पा रहा था। इंतजाम संपर्क किया बहुत प्रयास किया। परंतु कहीं भी सफलता मिली।
व विनायक हॉस्पिटल में एडमिट 23 वर्षीय आरती आरती की होनी थी डिलीवरी आरती के लिए एक यूनिट B+पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी परंतु स्थिति ऐसी थी कि साथ में कोई ब्लड देने वाला ना था परिवार वालों ने सभी से मांगी मदद परंतु किसी ने मदद करने का प्रयास भी नहीं किया तभी उन्होंने इधर-उधर संपर्क किया। लेकिन कुछ नही हुआ।
व 51 वर्षीय मंजू वर्मा जी को पड़ी 4 यूनिट प्लाज्मा की आवश्यकता मंजू वर्मा की चलती बीमारी के कारण अचानक तबीयत बिगड़ती चली गई। उनको तत्काल सुभारती हॉस्पिटल में कराया एडमिट डॉक्टर ने चेकअप के बाद बताया कि मंजू वर्मा जी को ब्लीडिंग हो रही है इनको ब्लड और प्लाज्मा की आवश्यकता है। परिवार वालों ने ब्लड का इंतजाम तो खुद ही कर लिया परंतु प्लाज्मा का इंतजाम ना हो पाया इधर उधर खूब संपर्क किया परंतु किसी ने साथ नहीं दिया सभी से मांगी मदद परंतु सफलता ना मिल पाई। व बागपत रोड स्थित महावीरा हॉस्पिटल में 34 वर्षीय अमित को पड़ी ओ- नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता अमित के शरीर में ब्लड की मात्रा कम होने के कारण उनको डॉक्टर ने तत्काल ओ नेगेटिव ब्लड लाने के लिए कहा इधर-उधर प्रयास किया। परंतु कोई सफलता नहीं मिल पाई। तुरंत जीवनदान संस्था को संपर्क किया गया। सूचना मिलते ही संस्था के अध्यक्ष ने सभी को मरीज का पर्चा व सैंपल लेकर रीटा ब्लड बैंक आने के लिए कहा। वो वहा पर से सभी मरीजों के घरवालों को ब्लड उपलब्ध करवाकर उनकी मदद की। जीवनदान संस्था इस समय शहर में फरिश्ते की तरह काम कर रही है। किसी भी मरीज को खून को लेकर परेशानी नहीं होने दे रही है।