मेरठ न्यूज: जैविन्दर जी ने मानवता दिखाते हुए बचाई एक हॉकी खिलाड़ी की जान।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
19 वर्षीय मनीषा की सांसो की डोर टूटने से बचाई। पुष्प विहार के जैविन्दर ने मनीषा एक हॉकी खिलाड़ी है और वह बाहर खेलने गई हुई थी। वहाँ उसको डेंगू हो गया। जिसकी सूचना मनीषा ने अपने परिवार वालो को दी सूचना मिलते ही मनीषा के परिवार वालो ने उसको तत्काल मेरठ बुलाया और मेरठ के धन्वंतरी हॉस्पिटल में एडमिट किया। डॉक्टर ने चेकअप के बाद बताया कि मनीषा के शरीर में प्लेटलेट की मात्रा कम हो गई है इनकी प्लेटलेट कुल 11000 रह गई है तत्काल ए पॉजिटिव का अरेंजमेंट कराएं सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत भोला रोड निवासी नीरज प्रजापति जी को कॉल की। और जीवनदान संस्था के जैविन्दर जी को कॉल की गई कॉल करते ही जैविन्दर जी तुरंत राहुल प्रजापति जी के साथ न्यूट्री में ब्लड बैंक पहुंचे और वहां पहुंचकर अपना चेकअप कराया जिसमें जैविंदर की रिपोर्ट एकदम फिट पाई गई। और उन्होंने अपने शरीर से एक यूनिट ए पॉजिटिव प्लेटलेट जंबो बैग डोनेट किया मनीषा अब बिल्कुल स्वस्थ है और वह घर जा चुकी है जैविन्दर जी का हृदय की गहराइयों से हम सभी आभार व्यक्त करते है। सैलूट है जैविन्दर जी को इसको बोलते है असली सेवा जय हिन्द।