संवाददाता: मनीष गुप्ता
तान्या वर्मा मेरठ पब्लिक स्कूल की छात्रा है। जिन्होंने बारहवीं कक्षा में 88.8% प्राप्त किये हैं। वह अंतर्राष्ट्रीय योग खिलाड़ी होने के साथ साथ अच्छी समाजसेविका भी है जो मानव और जानवरों दोनों की सहायता करती है। उनका कहना है कि पढाई के साथ साथ इंसान को खेल और सामाजिक कार्य कर के इंसानियत का उदहारण बनाना चाहिए।

तन्या वर्मा ने बताया बारहवीं के परिणाम से संतुष्ट हूँ पर खुश नहीं परीक्षा होती तो अच्छे अंक आते जिसके लिए बहुत मेहनत की थी। बच्चो का कहना है कि स्कूल ना खुलने के कारण पढ़ाई करने में बहुत दिक्कत आ रही है। सरकार द्वारा आदेश ना आने के कारण स्कूल बंद है। जिस कारण पिछले साल से हम बच्चो को पढ़ाई करने में बहुत दिक्कत हो रही है। इसी कारण हमारे अंक कम आए है। सरकार से अनुरोध है कि जल्द से जल्द स्कूल को खोलने की इज्जाजत दे।