मेरठ न्यूज़: नगर निगम की कामचोरी लोगो की सेहत से खिलवाड़ कर रही है

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में बहुत से जगहों पर बड़े नाले हैं जिन में सभी तरह की छोटी नालियों के पानी की निकासी की गई है| पर इन नालों की सफाई की तरफ किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है| नगर निगम इतना लापरवाह हो रहा है की इस कोरोना महामारी को फैलने के लिए जहाँ सरकार सभी तरह के सख्त नियम बना रही है| की इस महामारी को काबू में किया जा सके वही नगर निगम की कामचोरी भयानक बीमारियों को बुलावा दे रही है|
नाले में पड़े कचरे को न निकालने की वजह से इसमें पानी की निकासी भी रुक गई साथ ही बारिश का पानी भी जमा हो गया है| नाले से सटे हुए घर बने हुए हैं| और सड़क पर दुकानें है जिनको नाले में पड़े कचरे की सफाई न होना बारिश के पानी का जमा हो जाने के कारण बहुत ही परेशानी उठानी पड़ती है| यह सभी आने जाने वाले लोगो को दुकानदारों को घरों में रहने वाले लोगों की सेहत पर बहुत ही बुरा असर कर रही है| क्यूंकि इस गंदगी के कारण मक्खी मच्छरों की पैदावार बढ़ जाएगी
अगर इसमें पानी भर जाता है तो सड़क पर चलने वाले वाहनों को अंदाज़ा भी नहीं होता हैं की नाला कहाँ पर है जिस कारण एक भयानक दुर्घटना की भी आशंका पैदा होती है| नगर निगम को इन सभी नाले नालियों की साफ सफाई की तरफ ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है| जिस कारण लोगों को हैजा मलेरिया डेंगू जैसी भयानक बीमारियों का शिकार होने से बचाया जा सके|