मेरठ न्यूज: बालकों की देखरेख एवं संरक्षण हेतु गोष्ठी/कार्यशाला का शुभारम्भ

संवाददाता: मनीष गुप्ता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी जनपद मेरठ के पर्यवेक्षण में अनित कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद मेरठ द्वारा प्रभारी निरीक्षक श्रीमती आदेश कौर थाना ए0एच0टी0यू0 मय समस्त स्टाफ के सहयोग से व अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर आज 20 दिसंबर 2021 को रिजर्व पुलिस लाईन स्थित सभागार में किशोर न्यायिक अधिनियम 2015 की धारा-107 के अन्तर्गत गठित विशेष किशोर पुलिस ईकाई व ए0एच0टी0यू0 की मासिक समीक्षा बैठक व किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के बारे में वृहद प्रशिक्षण दिया गया। उक्त गोष्ठी/कार्यशाला का शुभारम्भ अनित कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद मेरठ द्वारा किया गया ।
बच्चों के प्रकरण में अनुपालन की जाने वाली प्रक्रिया, पुलिस रेस्पान्स, व्यवहार व सपोर्ट पर्सन आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी तथा जनपद में डीजी परिपत्र संख्या – 39/2021, 06 अक्टूबर द्वारा क्रिमिनल मिस बेस एप्लीकेशन संख्या -46998/2020 जुनैद बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश 09 जुलाई 2021 के अनुपालन में मुख्यालय द्वारा निर्गत डीजी परिपत्र संख्या 31/2021 दिनांक 28 अगस्त 2018 द्वारा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश निर्देशों का तत्काल अनुपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही जनपद में गुमशुदा बच्चो के पंजीकृत व लम्बित केसों की स्थिति व कार्यवाही के बारे में जानकारी की गयी व लम्बित केसों का जल्द से जल्द निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिये गये व जनपद में पोक्सो प्रकरण पर थाना वार चर्चा की गयी जे0जे0 एक्ट से सम्बन्धित आदेश निर्देशों एंव जागरूकता के अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया तथा किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, श्रम विभाग, चिकित्सा विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों से सम्बन्धित प्रकरणों के बारे में जल्द से जल्द निस्तारण हेतु व उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये व गोष्ठी में अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।