मेरठ न्यूज: देश के 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूर्ण होने पर मेडिकल स्टाफ को किया सम्मानित।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
जिस दिन से देश में कोरोना आया था। उस दिन से ही डॉक्टर अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना मरीजों की देखभाल करने लगे। महीनो तक अपने घर ना जाकर लोगो की जान बचाने में जुटे रहे हैं। आज भी हमारे डॉक्टर कोविद और डेंगू जैसी बीमारियों से लोगो को बचाने में जुटे हैं। देश के 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूर्ण होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संजय नगर के डॉक्टर मोनिका पुंडीर जी और मेडिकल स्टाफ व अन्य कोरोनावरियर्स को वार्ड 46 के पार्षद स्वाति बंसल व भाजपा वार्ड अध्यक्ष सगवा सिंह चौहान द्वारा उन्हें पटका पहनाकर व पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया और मिष्ठान वितरित किया गया। इस मौके पर जिला प्रतिनिधि सुमित बंसल युवा मोर्चा मोर्चा मंडल महामंत्री निखिल शर्मा डॉ मोनिका पुंडीर जी डॉ रेनू एएनएम अभिलाषा राजेश जी प्रिंसी कमलेश लता पालीवाल क्रांति अंजलि आदि मेडिकल स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।