मेरठ न्यूज़ : मेरठ में हुई तेज बारिश, मौसम ने बदली करवट

संवाददाता :रेनू
मेरठ जिले में मौसम ने करवट ले ली है। सावन के महिने में सभी को मानसून का इंतजार रहता है। कई दिनों से गर्मी से जूझते लोगों को राहत मिली है। दो दिनों से हो रही हुई बारिश बढ़ती ही जा रही है। इसके बाद पूरे मेरठ में झमाझम बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गर्मी से राहत मिली लेकिन इस दौरान बिजली उड़ गई। जिस कारण लौगों को परेशानी भी हुई ।बारिश और तेज हवाओं से शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। वहीं बारिश के बावजूद मेरठ में अब मानसून ने दस्तक दे दी है। लोगों को घर जाना मुश्किल हो गया। शाम को इतनी तेज बारिश हुई।
लोग बाजार में खरीदारी करने आए घरों को नहीं जा सके। पूरी तरह भीग गये। जेल चूंगी की मार्केट में व्यापारियों व दुकानदारों ने बाल्टियों से निकाला पानी पूरे मार्केट में घुटनों तक पानी भरा हुआ था। सभी रास्ते पूरी तरह जलमग्न थे। सुबह आठ बजे दुकानदार बाजार में पहुंचने शुरू हुए तो दुकानों के चबूतरों तक पानी था। इसके बाद व्यापारी बाल्टियां लाकर पानी निकालने में जुट गए। दुकानों में पानी घुसता है लेकिन पालिका कोई ध्यान नहीं देती।