संवाददाता: मनीष गुप्ता
सोमवार को गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति के सौजन्य से एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 15 साल से लेकर 35 साल तक की महिलाओं व बेटियों के लिए निशुल्क कार्ड की व्यवस्था की गई। महिला व बेटिया जिससे प्राइवेट व सरकारी हॉस्पिटल में अपना इलाज करा सकती है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर महिला व बेटियों ने इस मौके का लाभ उठाया और लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया सभी ने गुरु गौरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति की प्रसन्सा की ओर कहा गुरु गौरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति हमेशा समाज हित के काम करती रहतीं है प्रदेश अध्यक्ष सुशील वर्मा जी ने कहा कि गुरु गौरखनाथ का मदिर व गोशाला बनवाने काम माननीय मुख्यमंत्री द्बारा किया जायेगा। सुशील वर्मा शोभाराम जी दीपक जी रामशरण जी आदि मौजूद रहे स्थान सुनारों की धर्मशाला इंदिरा नगर ब्रह्मपुरी मेरठ धन्यवाद गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष सुशील वर्मा मेरठ उत्तर प्रदेश जी भी मौजूद रहे।