मेरठ न्यूज: राशन डीलर से परेशान उपभोक्ता मिले जिला आपूर्ति अधिकारी से।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
इंदिरा नगर ब्रह्मपुरी क्षेत्र मे डीलर की मनमानी के चलते जिला पूर्ति अधिकारी से मिले। गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष जी ने जिला पूर्ति अधिकारी को राशन डीलर की रोज की अभद्रता और राशन काटकर देने के बारे में अवगत कराया। जिला पूर्ति अधिकारी ने तत्काल ही सप्लाई इंस्पेक्टर को फोन लगाया। और तुरंत ही इस विषय की जानकारी लेने के लिए कहा। सप्लाई इंस्पेक्टर इंद्रानगर राशन डीलर की दुकान पर पहुंचे। और वहां पर उन्होंने देखा और वितरण सुचारु रुप से चालू करवाया। जैसे ही अधिकारी राशन डीलर के पास से गए तुरंत ही राशन वितरण बंद कर दिया गया। गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति जिला आपूर्ति अधिकारी का धन्यवाद अदा करती है कि उन्होंने तुरंत ही इस विषय को अपने संज्ञान में लेकर कार्यवाही की। अगर ऐसी कोई घटना आगे घटती है या कार्ड धारकों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है तो राशन डीलर पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।