मेरठ न्यूज: डेढ़ साल की बच्ची बेबी के लिए उपलब्ध कराया ब्लड।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
डेढ़ साल की बच्ची बेबी ऑफ हर्षिका रोहता रोड स्थित दर्शन हॉस्पिटल में थी एडमिट बच्ची की अचानक तबीयत बिगड़ी और उसको रोहता रोड स्थित दर्शन हॉस्पिटल में कराया एडमिट डॉक्टर ने चेकअप के बाद बताया कि बच्चे के शरीर में कमजोरी के कारण ब्लड कम हो गया है और इसको 100ml 2 पार्ट में ब्लड की आवश्यकता है बच्ची का ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव था परंतु पिता का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव था इधर-उधर संपर्क किया परंतु सफलता ना मिल पाए जीवनदान फाउंडेशन संस्था का नंबर जैसे ही प्राप्त हुआ तो उन्होंने जीवनदान फाउंडेशन संस्था के नंबर पर कॉल कर सूचना देकर मदद की गुहार लगाई सूचना पाकर जीवनदान फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष ने बच्ची के पिता को रोहता रोड स्थित गीता ब्लड सेंटर बुलाया गया और वहां से उनको बी पॉजिटिव 100ml 2 पार्ट में ब्लड दिला करके सहयोग किया। जीवनदान फाउंडेशन संस्था के सभी सदस्य इस डेढ़ साल की बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और जल्द स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं साथियों ना जाने ब्लड के अभाव से कितने लोगों का जीवन चला जाता है समय पर ब्लड ना मिले तो किसी का जीवन भी चला जाता है हमें हर प्रयास करना है सांसो की डोर को टूटने से बचाना है।