Meerut News: बदहाल सड़क ने किया परेशान।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में मैन रोहटा रोड से फाजलपुर की ओर मैन सड़क जाती है। इस रोड पर आवासीय घर ओर दुकान भी है। इस रोड पर मार्केट होने की वजह से इस रोड पर दिन भर पब्लिक का काफी आना जाना लगा रहता है। जिसमे महिला बच्चे व बुजुर्ग भी आते जाते रहते हैं। ओर दोपहिया ओर चौपहिया वाहनों का भी आवागमन होता रहता है। नाला लगभग सड़क से एक फीट ऊंचा है। इसी कारण यहां बरसात में पानी भर जाता है। जिस कारण यहां दोपहिया वाहन चालकों का गिरने का डर लगा रहता है। इस समय इस रोड पर यह हाल है कि छोटे छोटे ओर मोट मोटे कंकर ऊपर आ गए हैं। जिस कारण दोपहिया वाहनों के फिसलने का खतरा बना हुआ है। यह सड़क लगभग दो या तीन साल से नहीं बनी है। जिस कारण बुजुर्गो को ओर बच्चो को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है। क्योंकि पैर फिसलते ही छोटे छोटे कंकर बच्चो के ओर बुजुर्गो के चुभ जाते हैं। ओर इसी वजह से उनको तकलीफ ज्यादा होती है।