मेरठ न्यूज: अवैध हथियार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।
मनीष गुप्ता : मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया गया।

इसी क्रम में थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त – विकास कुमार पुत्र राज सिंह निवासी ग्राम गोटका थाना सरूरपुर जनपद मेरठ को एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना सरूरपुर पर 3/ 25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए अभियुक्त गिरफ्तार
थाना पुलिस इंचौली ने खाई बाड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया। इसी की सफलता के चलते थाना पुलिस इंचौली द्वारा प्राइमरी स्कूल के पास ग्राम सिखेड़ा से अभियुक्त अजय कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम सिखेड़ा इंचौली मेरठ को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 760 रूपए नगद, सट्टे का पर्चा, गत्ता व पेंसिल बरामद किया गया।

अभियुक्त के विरूद्ध थाना पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई नियमानुसार की गई। थाना पुलिस ने कहा कि सट्टे की खाई बाड़ी वालो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
थाना किठौर पुलिस द्वारा ग्राम ललियाना से अभियुक्त वाहिद पुत्र बुंदू निवासी ग्राम लालियना थाना किठौर मेरठ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए।

अभियुक्त के विरूद्ध थाना किठौर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई नियमानुसार की गई। थाना पुलिस ने बताया कि अवैध हथियार रखने वालो के विरूद्ध थाना पुलिस द्वारा विशेष रूप से सख्त कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया जा रहा है।