मेरठ न्यूज: काली नदी के पास से शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्र में शस्त्र रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए व उनकी धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान को सफल बनाते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में थाना भावनपुर पुलिस द्वारा काली नदी के पुल के पास ग्राम रसूलपुर औरंगाबाद थाना भावनपुर मेरठ से अभियुक्त चेतन्य पुत्र रोहताश निवासी ग्राम बरौली थाना स्याना जिला बुलन्दशहर हाल निवासी ग्राम रसूलपुर औरंगाबाद थाना भावनपुर मेरठ को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस व एक खोखा कारूतसू (नाल मे फंसा हुआ।) 315 बोर बरामद किया गया । अभियुक्त के विरूद्व थाना भावनपुर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार क्षेत्र में जगह जगह टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ताकि गैर कानूनी तरीके से धंधा करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा सके।