मेरठ न्यूज: एंग्री यूथ एनजीओ ने गरीब बच्चो का बढ़ाया मनोबल।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में पाबली खास रेलवे स्टेशन पर एंग्री यूथ एनजीओ के नेतृत्व में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले छोटे -छोटे बच्चों से गतिविधियां कराईं गई। तांकि बच्चों के मनोबल को बढ़ाया जा सके। एंग्री यूथ एनजीओ गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए बच्चों को किताब, कापी, पेंसिल, रबड़ आदि का प्रबंध किया गया है।शिक्षा के लिए बच्चों के जज्बे को कायम रखा गया हैं। क्या पता आने वाले समय में इन्ही बच्चों में से कोई अधिकारी बन कर एक मिसाल कायम कर दे जो दूसरो बच्चों को भी उतसाहित करें। पल्लवपुरम थाना के एस ओ देवेश शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप रहे। सभी बच्चों को फल बांटे। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। एंग्री यूथ एनजीओ के अध्यक्ष पल्लू गुप्ता, आहिद अली, समीर सैफी, नौशाद अली, रिशांत आदि टीम के सभी सदस्य मौजूद थे। पुलिस द्वारा लॉक डाउन के चलते दिल खोलकर मदद की जा रही है।