मेरठ न्यूज: थाना खरखौदा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार थानाध्यक्ष जी के कुशल नेतृत्व में थाना खरखौदा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 30/2021 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड़) से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अहसान उर्फ हक्ला पुत्र मजीद निवासी गली नं0 27 इस्लाम नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ को मुखबिर की सूचना पर जुबैदा मस्जिद के सामने से बिजली बम्बा चौकी थाना खरखौदा समय 09.45 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अहसान उर्फ हक्ला पुत्र मजीद निवासी गली नं0 27 इस्लाम नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ।
आपराधिक इतिहास–
मु0अ0सं0 16/2021 धारा 379 भादवि थाना खरखौदा मेरठ
मु0अ0सं0 30/2021 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) थाना खरखौदा मेरठ
गिरफ्तार करने वाली टीम–
उ0नि0 श्री हरीश कुमार गंगवार थाना खरखौदा, का0 अनीश व नवीन शामिल थे।