मेरठ न्यूज: लूट का आरोपी गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार लूट के मामले में फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ हेतु तेजी से अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना किठौर पुलिस द्वारा थाना किठौर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 35/21 धारा 392 आईपीसी का अभियुक्त भूरू पुत्र सोराज निवासी फतेहपुर नारायण थाना किठौर जनपद मेरठ को लूट के 5000 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना किठौर पर अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई नियमानुसार की जा रही है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। थाना पुलिस ने बताया कि लूट जैसी घटनाओं में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तेजी से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा। सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।