अपराधउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: अवैध शराब व छुरी रखने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

संवादाता मनीष गुप्ता । मेरठ शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के आदेशानसार थानाध्यक्ष जी के कुशल नेतृत्व में शराब का अवैध रूप से धंधा करने वालों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया। इसी के चलते थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा सोनिया का मकान वनबारी वाटिका से अभियुक्तगण

मेरठ न्यूज: अवैध शराब सहित अभियुक्त गिरफ्तार

1. विक्की शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा नि0 चैहानपुरी थाना टीपीनगर मेरठ,
2. गुलशन पुत्र अनिल चैहान नि0 म0नं0 305 सैक्टर 2 माधवपुरम थाना ब्रह्मपुरी मेरठ,
3. श्रीमती निर्मला देवी उर्फ निम्मो पत्नी जगन्नाथ निवासी शेखपुरा थाना टीपीनगर मेरठ,
4. श्रीमती सोनिया पत्नी सचिन नि0 वनबारी वाटिका थाना टीपीनगर मेरठ,
5. निर्माता इकाई एसोसिएट डिस्टलरी हिसार हरियाणा द्वारा संगठित रूप से गिरोह बनाकर फर्जी कागज के सहारे अन्य प्रान्त की शराब की बिक्री करना व अभि0गणों के कब्जे से 35 पेटी शराब (कुल 1750 पब्बा) व 01 क्टटे में 30 पब्बा अवैध शराब 20-20 स्ट्रांग लिकर मैट्रो कन्ट्रीलिकर फार सैल इन हरियाणा मार्का बरामद होना।अभियुक्त के विरूद्ध थाना टीपीनगर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

मेरठ न्यूज: अवैध रूप से छुरी रखने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

मेरठ न्यूज: अवैध रूप से छुरी रखने वाला अभियुक्त गिरफ्तार। संवादाता: मनीष गुप्ता मेरठ शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के परिपेक्षय में अभियुक्त हारिस पुत्र यामीन नि0 कोटला थाना कोतवाली देहात जनपद हापुड के कब्जे से एक छुरी नाजायज बरामद कर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरणः- 1- हारिस पुत्र यामीन नि0 कोटला थाना कोतवाली देहात जनपद हापुड अपराधिक इतिहास— 1- मु0अ0स0 19/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना लालकुर्ती मेरठ घटना का संक्षिप्त विवरण जब पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति /वाहन की चैकिंग करती हुई नाला रोड रायल होटल के सामने बनी सरकारी लैटरीन के पास पहुंची तो अभि0 सागर उपरोक्त पुलिस को देखकर सकपकाकर तेज कदमो से चलने लगे संदिग्ध प्रतीत होने पर एक बारगी दबिश देकर घेर घोटकर नाला रोड रायल होटल के सामने बनी सरकारी लैटरीन के पास पकडकर तलाशी ली गयी। जिसमें अभि0 के कब्जे से एक छुरी बरामद हुई। गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यः- उ0नि0 श्री इम्तियाज हुसैन का0 मनेन्द्र सिंह एचजी सतपाल

मेरठ शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के परिपेक्षय में अभियुक्त हारिस पुत्र यामीन नि0 कोटला थाना कोतवाली देहात जनपद हापुड के कब्जे से एक छुरी नाजायज बरामद कर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण
1- हारिस पुत्र यामीन नि0 कोटला थाना कोतवाली देहात जनपद हापुड
अपराधिक इतिहास 
1- मु0अ0स0 19/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना लालकुर्ती मेरठ
घटना का संक्षिप्त विवरण
जब पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति /वाहन की चैकिंग करती हुई नाला रोड रायल होटल के सामने बनी सरकारी लैटरीन के पास पहुंची तो अभि0 सागर उपरोक्त पुलिस को देखकर सकपकाकर तेज कदमो से चलने लगे संदिग्ध प्रतीत होने पर एक बारगी दबिश देकर घेर घोटकर नाला रोड रायल होटल के सामने बनी सरकारी लैटरीन के पास पकडकर तलाशी ली गयी। जिसमें अभि0 के कब्जे से एक छुरी बरामद हुई।

गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्य

उ0नि0 श्री इम्तियाज हुसैन
का0 मनेन्द्र सिंह
एचजी सतपाल

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स