मेरठ न्यूज: ब्लेड व चाकू से जेब काटने वाले अभियुक्त गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट के आदेशानसार थानाध्यक्ष लालकुर्ती जी के कुशल मार्गदर्शन में संधिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस द्वारा शिवम् कश्यप पुत्र राजेंद्र कश्यप निवासी ग्राम नियामतुल्लापुर घनैना थाना गढ़ी पुख्ता जिला शामली के कब्जे से एक मोबाइल एमआई रंग सिल्वर व एक ब्लेड जेब काटने का चाकू बरामद किया।
शिवा पुत्र आनंद सिंह निवासी ग्राम घनैना थाना गढ़ी पुख्ता जिला शामली से एक चाकू बरामद किया गया। जब पुलिस टीम संधिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग करते हुए। गंगा प्लाजा वाली गली गुड्डू मैडिकल स्टोर के सामने पहुंची तो अभियुक्त गण शिवम् व शिवा पुलिस को देखकर सकपाकाकर तेज कदमों से चलने लगे। संधिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
उपनिरीक्षक गोपाल चौहान
कांस्टेबल मनेंद्र सिंह
होमगार्ड मनोज कुमार शामिल थे।