मेरठ न्यूज: चोरी के वाहन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक कैंट व क्षेत्राधिकारी के आदेशानुसार क्षेत्र में वाहन चोरी कर उनको सती गंज मार्केट में काट कर बेचने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के कुशल मार्गदर्शन में थाना सदर बाजार अंतर्गत सोतीगंज में चोरी के वाहन लाकर काटने के गिरोह के गोदाम पर छापामारी कर 02 अगस्त को गोदाम से 12 चोरी के मोटरसाइकिल के इंजन बरामद किए थे जिसमें 5 अभियुक्तों का गैंग प्रकाश में आया था जिसका एक सदस्य है साजिद उर्फ नेपाली पुत्र बाबू दिन निवासी सोतीगंज चौकी के पास थाना सदर बाजार मेरठ को गिरफ्तार किया। अन्य स्थिति की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी कर। उनके खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए। जेल भेजा जायेगा। शहर के अंदर जो भी वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। ऐसे लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच करते हुए उनको न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए। कठोर करवाई की जायेगी।