संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले के थाना खरखोदा में 12 मई को उपनिरीक्षक रोबिन कुमार, राहुल नागर व अमित नागर, अमित शर्मा चैकिंग के दौरान समय 05:37 बजे अभियुक्तगण आकिल पुत्र युनुस निवासी 60 फूटा चमन कालोनी थाना लिसाडीगेट मेरठ व मोहम्मद दानिश पुत्र मोहम्मद इन्तखाब निवासी के 1196 लोहियानगर थाना खरखौदा मेरठ को चोरी की मोटर साईकिल अपाचे आरटीआर 160 रंग लाल नंबर यू0पी0 14 ईजे 5223 सहित गिरफ्तार किया गया । थाना खरखौदा पर अभियुक्तगण के विरूद्व अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।
अभि0गण का नाम पता आकिल पुत्र युनुस निवासी 60 फूटा चमन कालोनी थाना लिसाडीगेट मेरठ, मोहम्मद दानिश पुत्र मोहम्मद इन्तखाब निवासी के 1196 लोहियानगर थाना खरखौदा मेरठ ।
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास मुकदमा अपराध संख्या 203/2021 धारा 420/414/411 बरामदगी का विवरण* एक चोरी की मोटर साईकिल अपाचे रंग लाल आरटीआर 160 नंबर यू0पी0 14 ईजे 5223
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम रोबिन कुमार, राहुल नागर, अमित नागर, अमित शर्मा