मेरठ न्यूज: चोरी की कार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार थानाध्यक्ष जी के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया। इसी क्रम में 15 जनवरी को थाना किठौर के एसआई दिनेश कुमार व एसआई धर्मेंद्र कुमार एवम अन्य कर्मचारी गणों के साथ संदिग्ध वाहन की चेकिंग में शामिल थे। हापुड़ रोड पर मुखबिर की सूचना के आधार पर एक संदिग्ध इको कार को चेक किया गया। जिसे उम्मीद पुत्र छोटू निवासी ग्राम सरावली थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ चला रहा था। पूछताछ की गई तो बताया कि उसने अपने भाई बालू के साथ मिलकर यह गाड़ी दिल्ली से चोरी की है। एवं गाड़ी का नंबर भी चेंज कर रखा है। विस्तृत पूछताछ के बाद उमेद को गिरफ्तार किया गया। तथा गाड़ी कब्जे में ली गई। जिसका थाना किठौर पर मुकदमा अपराध संख्या 14/ 21 धारा 420, 414 आईपीसी पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।