मेरठ न्यूज: चोरी की बाइक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 30 अक्टूबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी किठौर के दिशा निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चैकिंग के दौरान काला आम चौराहा ग्राम मुण्डाली से अभियुक्त शकील पुत्र वकील निवासी नगलामल थाना मुण्डाली मेरठ से चोरी की मोटर साईकिल नंबर DL-7S AE 5919 स्पलेन्डर प्रो रंग काला बरामद हुई तथा अभियुक्त नवीन तोमर पुत्र राम निवास निवासी नगलामल थाना मुण्डाली जिला मेरठ के कब्जे से भी एक चोरी की मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्रो बिना नम्बर की चोरी की बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध में थाना मुंडाली पर मुकदमा अपराध संख्या 367/21 धारा 411/ 414/482 नवीन तोमर पुत्र राम निवास निवासी नगलामल थाना मुण्डाली जिला मेरठ मुकदमा अपराध संख्या 368/21 धारा 411/414 शकील पुत्र वकील निवासी नगलामल थाना मुण्डाली मेरठ पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी एक मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्रो रंग काला नंबर DL-7S AE 5919
एक मोटर साईकिल बिना नम्बर स्पलेन्डर प्रो रंग काला।