मेरठ न्यूज: अवैध मादक पदार्थ के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 21 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे संदिग्ध एवम वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त अब्बू पुत्र तगराज निवासी शीतला माता मंदिर के पास जवाहर नगर थाना कंकरखेड़ा मेरठ मुकदमा अपराध संख्या 119/ 21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के कब्जे से 600 ग्राम चरस के साथ बाद गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से 600 ग्राम अवैध खुला गांजा बरामद किया गया । थाना कंकरखेड़ा पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष जी अपने क्षेत्र में टीम बनाकर जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष अभियान चला रहे हैं। अभियान का मुख्य कारण क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति गैर कानूनी तरीके से शराब का धंधा करने में सफल नहीं हो सके। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।