मेरठ न्यूज: अवैध शस्त्र सहित अभियुक्त गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड़ हेतु तेजी से विशेष अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना इंचौली पुलिस द्वारा ग्राम फिटकरी तिराहे के पास मेरठ मवाना मार्ग से अभियुक्त शकील उर्फ समीर पुत्र जुम्मन निवासी हाल मौहल्ला श्यामनगर धौबी वाली मस्जिद बडे मदरसे के पास थाना लिसाडीगेट मेरठ, स्थायी निवासी ग्राम तोडी थाना भोजपुर जनपद हापुड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूश 315 बोर बरामद होना । अभियुक्त के विरूद्ध थाना इंचौली पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष जी अपने क्षेत्र में टीम बनाकर जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष अभियान चला रहे हैं। अभियान का मुख्य कारण क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति गैर कानूनी तरीके से शस्त्र का धंधा करने में सफल नहीं हो सके। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।