मेरठ न्यूज: पशु चोरी के संबध में अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्र में पशु चोरी करने वाले अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना परीक्षितगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त गण को पुलिस द्वारा चेकिंग में रोक जाना। व पुलिस पर जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाना जिस के संबंध में थाना परीक्षितगढ़ पर मुकदमा अपराध संख्या 226/21 धारा 307 34 आईपीसी पंजीकृत किया गया। वह अभियुक्त गणों ने ग्राम बहलोलपुर में भैंस चोरी का जुर्म कबूल किया। जिस के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 187/21 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत है। अभियुक्त गण के नाम फिरोज, फर्जु व खालिद है।
थाना पुलिस के अनुसार क्षेत्र में वांछित वारंटी गैंगस्टर एक्ट व पशु चोरी करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। ऐसे अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर। इनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए ऐसे अपराधियो को जेल भेजा जाएगा। ताकि हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सके। और जनता का पूर्ण सहयोग मिल सके।