मेरठ न्यूज: अवैध शराब का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश 05 अभियुक्त गिरफ्तार

संवादाता: मनीष गुप्ता : मेरठ जिले मे दिनांक 28 दिसंबर को ग्राम पेपला के जंगल में बंद पड़े टी सी ई श्री महेंद्र प्रताप मेमोरियल बीएड कॉलेज में अवैध शराब की फैक्टरी पकड़ी गईं थीं। जिसके संबंध में थाना जानी में मुकदमा अपराध संख्या 488/2020 धारा 255/272/273/420/467/468/471 भादवि व 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्तणों जाकिर, विकास, अमित को गिरफ्तार किया गया था।
जिसमे बाद में श्रीमती रेखा पत्नी सोनू निवासी मंसूरपुर सचिन पुत्र कालीचरण निवासी भामॉरी थाना सरधना मेरठ। नीलम पत्नी संजीव सिंह निवासी एल 14 सैनिक विहार नग्लाताशी थाना कंकरखेड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 07 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कंकरखेड़ा व एसओजी टीम द्वारा मुकदमे की घटना में वांछित पिंटू पुत्र रघुवीर मूल निवासी ग्राम बितावदा हाल निवासी 145 बादाम मंडी आरके पब्लिक स्कूल के पास थाना कंकरखेड़ा मेरठ को बागपत फ्लाई ओवर के पास से समय करीब 09:30 बजे स्विफ्ट डिजायर कार नंबर DL 1C AB 8692 रंग सफेद गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में बताया कि अवैध शराब के निर्माण में प्रयोग किया जाने वाला केमिकल 08 ड्रम कुल मात्रा 1600 लीटर मुझे ब्रजपाल पुत्र खुशीराम गुर्जर निवासी दौराला खेड़ी थाना दौराला मेरठ जो वर्तमान में देवलोक देवतपुराम थाना टी पी नगर मेरठ में रहता है।
उसके साथी वरदान पुत्र संजय निवासी जमना विहार कस्बा व थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर ने मुझे व मेरे साथी संजीव ठाकुर को 28000 प्रति ड्रम के हिसाब से उपलब्ध कराया था। ब्रजपाल व वरदान ट्रैक ड्राइवर अनुज व राजवीर से ENA खरीद कर हमे देते हैं। इस समय ब्रजपाल, वरदान, अनुज व राजवीर इस समय मेरठ बाघपत रोड पर ही कलांजारी बांबे पर मेरे इंतजार में खड़े हैं। हम लोग पंजाब जाने वाले थे।
मैं गाड़ी का इंतजार कर रहा था। कि पुलिस ने पकड़ लिया। अभियुक्त पिंटू की सूचना पर पिंटू को साथ लेकर समय करीब 10:00 बजे कलांजरी बांबे के पुल के पास आए। घेर घोट कर आवश्यक बल प्रयोग कर ब्रजपाल व वरदान को मय कार एक्सयूवी 300 रंग सफेद बिना नंबर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया। राजवीर व अनुज को मय टैंकर नंबर up 15 dt 7584 को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए। ब्रजपाल ने बताया कि अनुज व राजवीर जो ट्रैक ड्राइवर है के संपर्क में था।