Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: 03 शातिर चोर गिरफ्तार। चोरी का शत प्रतिशत माल बरामद।

संवादाता: मनीष गुप्ता

मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के आदेशानसार थाना पुलिस ने चोरों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया। थानाध्यक्ष जी के कुशल नेतृत्व में थाना टीपीनगर पर पंजीकृत मु0अ0स0 04/21 धारा 379/411/420/465 भादवि व मु0अ0स0 19/21 धारा 457/380/411 भादवि का शत प्रतिशत चोरी गया माल बरामद करते हुए। शातिर चोरो का गिरोह अभि0गण 1- पंकज उर्फ पहाड़ी पुत्र बच्चू निवासी शिवशक्ति नगर गली न0 2 मेरठ सिटी स्कूल के पास माधवपुरम थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ,
2- शिवम लोधी पुत्र महावीर सिंह निवासी खजूर वाली गली के सामने मकान न0 03 मेवला थाना टीपी नगर मेरठ
3- सन्नी पुत्र नरेश निवासी इन्द्रा कालौनी मलियाना थाना टीपी नगर मेरठ को दो चाकू सहित गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है। जिनसे पूछताछ की जा रही है तथा अन्य थानो से अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता
पंकज उर्फ पहाड़ी पुत्र बच्चू निवासी शिवशक्ति नगर गली न0 2 मेरठ सिटी स्कूल के पास माधवपुरम थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ ।
शिवम लोधी पुत्र महावीर सिंह निवासी खजूर वाली गली के सामने मकान न0 03 मेवला थाना टीपी नगर मेरठ ।
सन्नी पुत्र नरेश निवासी इन्द्रा कालौनी मलियाना थाना टीपी नगर मेरठ ।
बरामदगी का विवरण
स्कूटी नं0 यू0पी0 15 DB 1741 सम्बन्धित मु0अ0स0 19/21 धारा 457/380/411 भादवि।
एक बड़ा बैटरा व एक छोटा बैटरा सम्बन्धित मु0अ0सं0 04/21 धारा 379/411/420/465 भादवि।
दो अदद चाकू।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स