मेरठ न्यूज: थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा 03 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में श्री रजत सिघंल पुत्र श्री स्वर्गीय सुनील सिघंल निवासी 23 शीशमहल निकट लाला का बाजार थाना कोतवाली जनपद मेरठ, ने थाने पर आकर सूचना दी कि 16 जुलाई को रात्रि उनसे एक बुजुर्ग ने लिफ्ट मांगी जो विक्टोरिया पार्क रोड तक गये, उनको छोडने के बाद जैसे ही वह चलने को हुये तो 03 अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर उनका पर्स, मोबाईल तथा 02 ए0टी0एम लूट लिये । इस सूचना पर थाना सिविल लाईन पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 179/21 धारा 394 पजींकृत किया गया ।
18 जुलाई को थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अभियुक्त मन्नू राजपूत पुत्र रामदेव सिहं निवासी नेहरुनगर थाना नौचन्दी मेरठ, दिनेश चौहान उर्फ हनी पुत्र महेन्द्र सिहं निवासी सूरजकुण्ड रोड, हरीश पुत्र राकेश निवासी आर्यनगर सूरजकुण्ड मेरठ को मय लूट के माल के साथ गिरफ्तार करने मे महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि 16 जुलाई की रात्रि विक्टोरिया पार्क के पास उन्होने एक स्कूटी सवार से मारपीट कर उसका मोबाईल, पर्स व ए0टी0एम लूट लिया था । उसके बाद हम लोग वहां से भाग गये थे हम लोग ऐसे ही चलते-फिरते लोगो को रोककर लूट लेते हैं तथा उससे अपने खर्चे व शौक पूरे करते हैं । ये तीनों दिन मे मजदूरी करते हैं तथा शाम को लूट करते हैं । गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता
मन्नू राजपूत पुत्र रामदेव सिहं निवासी 228 नेहरुनगर थाना नौचन्दी जनपद मेरठ ।
दिनेश चौहान उर्फ हनी पुत्र महेन्द्र सिहं निवासी मकान नंबर -65 हनुमानपूरी सूरजकुण्ड रोड थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ ।
हरीश पुत्र राकेश निवासी मकान नंबर -136 आर्यनगर सूरजकुण्ड थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ । अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण
मोबाईल ओप्पो ए0एस-1, ए0टी0एम 02 एस0बी0आई0 व पी0एन0बी0 तथा लूटी गयी नगदी।