मेरठ न्यूज: 02 शातिर लुटेरे(चैन स्नैचर) गिरफ्तार

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के सफल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नौचंदी की अगुवाई में मौहल्ला फूलबाग में एक महिला से चैन लूट कर भाग रहे 02 शातिर लुटेरे(चैन स्नैचर) राजू वर्मा व हरीश कुमार सक्सैना को जनता के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्तगण के कब्जे से लूटी गई चैन व घटना में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर मोटर साईकिल DL 9S AA 9011बरामद हुई हैं। घटना के सम्बंध में थाना नौचंदी पर मुकदमा अपराध संख्या 287/21 धारा 392/411आईपीसी पंजीकृत हुआ है।
इसके अतिरिक्त थाना नौचंदी के मुकदमा अपराध संख्या 268/21धारा 392आईपीसी से संबन्धित लूटी गई सोने की चैन भी अभियुक्त गण के कब्जे से बरामद हुई है। बरामदगी के आधार पर अभियोग धारा 411आईपीसी की वृद्धि की गई है। अभियुक्त गण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरण अभियुक्तगण ने बताया कि हम दोनो काफी अच्छे दोस्त है और हम दोनो साथ में रहकर ही बाजारो में चलती फिरती महिलाओ के गले से पहनी चेन व अन्य आभूषण छीन लेते है और उसे बेचकर जो धन आता है उसे आपस मे बराबर-बराबर बांट लेते है।
इसी धन से हम अपने परिवार का पालन पोषण करते है आज 05 जुलाई को समय करीब 08:15 बजे हम दोनो काले रंग की बजाज पल्सर पर सवार होकर जिसका नं0 (DL9S AA9011) फूलबाग नाले की तरफ से बाजार में घुसे थे और हमने समय करीब रात्रि 08:30 बजे गली नंबर 3 के कोने पर एक महिला से सोने की चैन छीन ली थी और हम दोनो गली नंबर 5 में भागे थे महिला व अन्य लोगो ने हमारे पीछे दौडकर काफी शोर मचा दिया था।
जिस कारण हम दोनो को सोने की चैन व मोटर साइकिल सहित जनता के लोगो व पुलिस द्वारा मौके पर पकड लिया गया। अभियुक्त गण को विश्वास में लेकर पूंछा तो बताया कि 23 जून को हमने गली नंबर 05 में एक महिला से बाजार मे सामान लेकर जाते वक्त जैन मन्दिर से थोडा पहले गले मे पहनी चैन छीन ली थी और हम मौके से भाग गये थे। वह चैन भी हमारी पल्सर मोटर साइकिल की सीट के नीचे रखी है जिसे हम उसी दिन से बेचने की फिराक में घूम रहे है पर हमारा किसी से सौदा नही हो पाया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता राजू वर्मा पुत्र स्वर्गीय धर्मपाल वर्मा मूल निवासी ग्राम चठेरा थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर हाल पता त्यागी जी का मकान बी 333 नन्द ग्राम कॉलोनी थाना नन्द ग्राम जनपद गाजियाबाद।हरीश कुमार सक्सैना उर्फ अंकित उर्फ अमित उर्फ बब्लू पुत्र प्रमोद सक्सेना उर्फ सुन्दरलाल मूल निवासी देवी मंदिर के सामने गली में मौहल्ला साठा थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर हाल रजनी मकान नंबर 172 डबल टंकी नन्द ग्राम थाना नन्द ग्राम जनपद गाजियाबाद। बरामदगी
एक सोने की चैन, मोटर साइकिल पल्सर रंग काला रजिस्ट्रेशन नंबर DL 9S AA 9011(घटना में प्रयुक्त)।