Breaking Newsआज़मगढ़
प्रतापगढ़ में ऐतिहासिक पौराणिक हनुमान मंदिर मान्धाता पहुंचे गायत्री गंगा परिवार के एम डी प्रज्ञा सिंह

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ : मानधाता शान्तनु महाराज की तपोस्थली संकट मोचन हनुमान मंदिर पर टेका माथा लिया आशीर्वाद 25 दिसम्बर को है भंडारा, जिसमे एम डी प्रज्ञा सिंह ने दिया सहयोग विगत 25 वर्षों की भांति इस वर्ष भी अखंड कीर्तन पाठ के बाद होगा 25 दिसम्बर को भंडारा कोतवाली मान्धाता के निकट स्थित है , शान्तनु महाराज की तपोस्थली गरीबों के मसीहा माने जाते हैं ।
प्रज्ञा सिंह जनपद में गरीबों के मसीहा बनकर सुख दुख में साथ खड़े होते हैं गायत्री गंगा परिवार के एम डी प्रज्ञा के साथ दीपक सिंह शैलेंद्र सिंह सुशील शर्मा मनोज शर्मा अवनीश कुमार मिश्रा सूर्यभान सिंह पवन दुबे दी राकेश सिंह छोटेलाल सिंह बड़े राजा सिंह l