Mathura News: साइबर अपराधियों से रूपये वापस पाकर रेनू के चेहरे पर दिखी ख़ुशी

ब्यूरो संवाददाता
मथुरा: आये दिन साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता को भ्रमित कर उनसे उनके बैंक खाते एवं क्रेडिट कार्ड, आदि से जुडी गोपनीय जानकारी अर्जित कर यूपीआई व अन्य के माध्यम से धोखाधडी की जा रही है। जिसके सन्दर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध के निर्देशन में साइबर अपराध की रोकधाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आवेदिका रेनू चौधरी पत्नी ताराचन्द सहाय निवासी 120 कर्मयोगी नगर थाना हाईवे जनपद मथुरा द्वारा अपने साथ हुयी धोखाधडी के सन्दर्भ में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके क्रम से साइबर सेल द्वारा प्रार्थना पत्र पर जॉच की गयी। जॉच के दौरान पाया गया कि अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा आवेदिका के खाते से कुल 1,95,000/- रूपये की धनराशि की ठगी कर ली गयी है। आवेदिका से ठगी गयी धनराशि को वापस कराने हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए बैंक से समन्वय स्थापित कर पीड़ित की समस्त धनराशि 1,95,000/- रूपये वापस करायी गयी। पीड़िता द्वारा अपनी धनराशि प्राप्त होने पर खुशी जाहिर की गयी।
तथा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
आवेदिका- रेनू चौधरी पत्नी ताराचन्द सहाय निवासी कर्मयोगी नगर थाना हाइवे मथुरा ।
धनराशि वापस कराने वाली टीम-
प्रभारी उ0नि0 श्री विकास कुमार, साइबर क्राइम सेल
आरक्षी विपिन कुमार पाल, साइबर क्राइम सेल
आरक्षी विशाल कुमार, साइबर क्राइम सेल
क0ओ0 सज्जन कुमार ,थाना हाईवे