संवाददाता महेश कुमार
साइबर अपराधियों द्वारा श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के यूट्यूब के 4 चैनलों को हैक कर चैनलों का नाम भी बदल दिया गया था चैनलों के नाम snl news live चैनल नाम से लाइव कर रहे थे । श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज देश के जाने – माने आध्यात्मिक गुरु है और चैनल पर लगभग 26 लाख सब्सक्राइबर है , सारे चैनल आध्यात्मिक से संबंधित है जिन पर कथा ,भजन एवं धर्म से जुड़ी जानकारी शेयर की जाती है ।
पुलिस अधीक्षक अपराध व साइबर क्राइम सेल मथुरा के द्वारा श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के यूट्यूब 4 चैनलों की रिकवरी कर पुनः उनके ट्रस्ट से पुष्टि की गयी है ।
चैनलों की रिकवरी कराने वाली टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री नितिन कसना , साइबर क्राइम सपोर्ट टीम जनपद मथुरा ।
2.उपनिरीक्षक श्री जतिन पाल
3.आरक्षी विपिन कुमार पाल
4.आरक्षी विशाल कुमार
5.आरक्षी अनूप कुमार