Breaking Newsउतरप्रदेश

Mathura News: साइबर अपराधियों(हैकरों) द्वारा हैक हुुुए श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के यूट्यूब चैनलों को साइबर सैल टीम के द्वारा रिकवर कराया 

संवाददाता महेश कुमार

साइबर अपराधियों द्वारा श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के यूट्यूब के 4 चैनलों को हैक कर चैनलों का नाम भी बदल दिया गया था चैनलों के नाम snl news live चैनल नाम से लाइव कर रहे थे । श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज देश के जाने – माने आध्यात्मिक गुरु है और चैनल पर लगभग 26 लाख सब्सक्राइबर है , सारे चैनल आध्यात्मिक से संबंधित है जिन पर कथा ,भजन एवं धर्म से जुड़ी जानकारी शेयर की जाती है ।

पुलिस अधीक्षक अपराध व साइबर क्राइम सेल मथुरा के द्वारा श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के यूट्यूब 4 चैनलों की रिकवरी कर पुनः उनके ट्रस्ट से पुष्टि की गयी है ।

चैनलों की रिकवरी कराने वाली टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री नितिन कसना , साइबर क्राइम सपोर्ट टीम जनपद मथुरा ।
2.उपनिरीक्षक श्री जतिन पाल
3.आरक्षी विपिन कुमार पाल
4.आरक्षी विशाल कुमार
5.आरक्षी अनूप कुमार

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स