Breaking Newsबिहार

Bihar News: उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने मैनाटांड़ प्रखंड का किया औचक निरीक्षण

मैनाटांड़: डीडीसी सुमित कुमार ने ग्रामीण योजनाओं का औचक निरीक्षण

मोहन सिंह | स्थान: बेतिया/पश्चिमी चंपारण

पश्चिमी चंपारण जिले के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सुमित कुमार ने मैनाटांड़ प्रखंड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और पंचायत स्तर पर चल रहे कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया गया।

 

डीडीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकोष्ठ में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना के तहत घर-घर कचरा उठाव की प्रगति अगस्त 2025 तक केवल 78.45% है। डीडीसी ने इसे 100% करने के निर्देश दिए और सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण के लिए स्वीकृत स्थलों पर 3 दिनों के भीतर कार्य शुरू करने को कहा।Bihar News: उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने मैनाटांड़ प्रखंड का किया औचक निरीक्षण

 

कार्यालय निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों में साफ-सफाई की कमी और कई कर्मचारियों को बिना पहचान पत्र के पाया गया। डीडीसी ने संचिकाओं और अभिलेखों की जांच की और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

इसके अलावा, सिंहपुर और परसौनी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत निर्मित पोखरा, बांध, पाइन और सड़कों का भौतिक निरीक्षण किया गया। कार्य की गुणवत्ता को लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा से पूछताछ की गई और सुधार के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान परियोजना पदाधिकारी-सह-निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, प्रखंड विकास पदाधिकारी मैनाटांड़, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, जिला समन्वयक LSBA, जिला सलाहकार (CB&IEC), जिला सलाहकार SLWM, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी और अन्य पंचायत स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स