Mahakumbha Nagar Prayagraj News:केंद्र शासित प्रदेशों के यू0टी0 पैवेलियन का भव्य उद्घाटन

रिपोर्ट विजय कुमार
महाकुम्भनगर: महाकुंभनगर में केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव तथा लक्षद्वीप के भव्य यू0टी0 पैवेलियन का उद्घाटन हुआ। इस विशेष आयोजन में मंडलायुक्त प्रयागराज श्री विजय विश्वास पंत और पुलिस आयुक्त प्रयागराज श्री तरुण गाबा सहित कई प्रमुख अतिथि और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजन न केवल भारत की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन करते हैं, बल्कि पर्यटन और आर्थिक सहयोग को भी बढ़ावा देते हैं।
दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव प्रशासन ने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन में भागीदारी ने प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता और प्रगति को लाखों श्रद्धालुओं तक पहुँचाने का अवसर प्रदान किया है।
यह यू0टी0 पैवेलियन केंद्र शासित प्रदेशों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और विकास यात्रा का जीवंत प्रदर्शन है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और प्रशासक श्री प्रफुल्ल पटेल के मार्गदर्शन में इन प्रदेशों ने उल्लेखनीय प्रगति की है। पैवेलियन में पर्यटन,
प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक धरोहर, स्थानीय शिल्पकला और सरकारी योजनाओं की झलक प्रस्तुत की गई है, जो दर्शकों को इन प्रदेशों की अनूठी पहचान से परिचित कराएगी।
महाकुंभ में स्थित यह यू0टी0 पैवेलियन आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके अतिरिक्त यहाँ महाकुंभ के आगंतुकों के लिए उच्च-स्तरीय टेंट और कॉटेज की सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं।