Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Mahakumbha Nagar Prayagraj News:प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने जाने प्रबंधन के सूत्र स्वामी अवधेशानन्द जी से किया संवाद

रिपोर्ट विजय कुमार
प्रयागराज : सेक्टर 18 स्थित प्रभु प्रेमी संघ शिविर में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे भारतीय पुलिस सेवा में चयनित RR-77 बैच के प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों के समूह ने जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामंडलेश्वर अनंतश्रीविभूषित पूज्यपाद श्री स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज से आध्यात्मिक भेंटवार्ता कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
स्वामी अवधेशानन्द जी ने भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से “महाकुंभ पर्व प्रबंधन” के विषय पर संवाद किया साथ ही उनकी जिज्ञासा का समाधान कर प्रबंधन के सूत्र प्रदान किये।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के एडीजी ट्रेनिंग बी.डी. पॉलसन के नेतृत्व 250 प्रशिक्षु अधिकारियों का दल महाकुंभ में प्रबंधन, व्यवस्था आदि के अध्धयन हेतु प्रयागराज आया हुआ है।