Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Mahakumbha Nagar Prayagraj News : त्रिवेणी संगम में स्नान का सौभाग्य, कुंभ नगरी में मिली दिव्य अनुभूति – कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

रिपोर्ट विजय कुमार

महाकुंभ नगर : उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान कर महाकुंभ की आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की पुण्यभूमि पर आना और संगम में स्नान करना जीवन के श्रेष्ठ पुण्यों के उदय का परिणाम है।Mahakumbha Nagar Prayagraj News: The privilege of bathing in the Triveni Sangam, got a divine experience in the Kumbh city – Agriculture Minister Surya Pratap Shahi

मंत्री शाही ने कहा कि कुंभ नगरी में प्रवेश करते ही एक अद्भुत दिव्यता का अहसास होता है। इस भूमि का कण-कण इतना पवित्र है कि यहां आते ही आत्मा तक शुद्ध हो जाती है।” उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर आध्यात्मिक ऊर्जा से स्वयं को समृद्ध करें। उन्होंने महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि सरकार श्रद्धालुओं को सुगम और दिव्य अनुभव प्रदान करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।Mahakumbha Nagar Prayagraj News: The privilege of bathing in the Triveni Sangam, got a divine experience in the Kumbh city – Agriculture Minister Surya Pratap Shahi

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स