Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Mahakumbha Nagar Prayagraj News:अमृत स्नान पर विशेष कवर जारी: महाकुंभ की सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान

रिपोर्ट विजय कुमार

महाकुंभ नगर।
महाकुंभ नगर में उत्तर प्रदेश फिलाटेलिक सोसाइटी और डाक विभाग ने श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के अमृत स्नान के पावन अवसर पर एक विशेष कवर जारी किया। यह अनूठी पहल महाकुंभ की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को डाक सेवाओं के माध्यम से संरक्षित करने का सराहनीय प्रयास है।

विशेष कवर का विमोचन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी और श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत यमुनापुरी द्वारा किया गया। महंत रवींद्रपुरी ने इस अवसर पर कहा कि यह विशेष कवर महाकुंभ के गौरव को न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य में भी जीवंत रखेगा।

इस ऐतिहासिक क्षण पर पीएमजी प्रयागराज क्षेत्र श्री राजीव उमारो, एसएसपीओ श्री अभि जैन और उत्तर प्रदेश फिलाटेलिक सोसाइटी के महासचिव डॉ. आदित्य सिंह ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का आयोजन एम. गुलरेज़ द्वारा किया गया और सुश्री पल्लवी मिश्रा ने अपनी प्रभावी शैली में कार्यक्रम का संचालन किया।Mahakumbha Nagar Prayagraj News: Special cover released on Amrit Snan: Honoring the cultural heritage of Mahakumbh.

डाक टिकट संग्रह के क्षेत्र में योगदान देने वाले वरिष्ठ संग्रहकर्ता अशोक मित्तल, अनिल गुप्ता, रेशादुल इस्लाम, एम. शारिक, जॉय ज्योति घोष और मुकुंद मित्तल की भागीदारी ने आयोजन को ऐतिहासिक महत्व प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स