Mahakumbha Nagar Prayagraj News:वृद्धजनों और स्वच्छता मित्रों का सम्मान: सेवा और संवेदना का अद्वितीय उदाहरण

रिपोर्ट विजय कुमार
महाकुंभ नगर :प्रयागराज महाकुंभ-2025 के सेक्टर -6 स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन के प्रांगण में शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग और दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के संयुक्त प्रयास से एक भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आधारशिला वृद्धाश्रम, चकदोंदी नैनी, प्रयागराज के 75 वृद्धजनों और 75 स्वच्छता मित्रों को प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मंत्री असीम अरुण ने वृद्धजनों को अंगवस्त्र पहनाकर माल्यार्पण किया और उनके लिए विशेष उपयोगी सामग्री जैसे छड़ी, नी-कैप, कमर-बेल्ट और कान की मशीनें वितरित कीं। स्वच्छता मित्रों को भी अंगवस्त्र पहनाकर उनके कार्यों की सराहना की गई। मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि महाकुंभ के इस पवित्र अवसर पर समाज के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ—वृद्धजनों और स्वच्छता कर्मियों—का सम्मान करते हुए हमें गर्व की अनुभूति हो रही है। यह समाज सेवा का वास्तविक संदेश है।
इस अवसर पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के कार्यकारी अध्यक्ष संजय, सहसंयोजक राघवेंद्र, कुंभ मेला के नोडल अधिकारी आनंद कुमार सिंह, उपनिदेशक समाज कल्याण प्रयागराज मंडल सुधीर कुमार और जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडे सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।