Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Mahakumbha Nagar Prayagraj News:अरुणाचल के गृहमंत्री ने लगाई पावन डुबकी, की प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना

रिपोर्ट विजय कुमार

महाकुम्भ नगर। अरुणाचल प्रदेश के गृहमंत्री मामा नातुंग ने संगम के पवित्र जल में दुबकी लगायी एवं अपने प्रदेश के लोगों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे गोवर्धन मठ पुरी के पीठाधीश्वर स्वामी अधोक्षजानद देवतीर्थ के आदेश पर परिजनों एवं अधिकारियों के साथ महाकुम्भ में आये हैं। यहां आकर वे अभिभूत हैं।

Mahakumbha Nagar Prayagraj News: Arunachal's Home Minister took a holy dip, wished for the happiness and prosperity of the state

महाकुंभ में दिव्य व्यवस्था के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति कृतज्ञ हैं। ज्ञात है कि अरुणाचल प्रदेश एवं पूर्वोत्तर के सभी राज्य गोवर्धन मठ पूरी के धार्मिक क्षेत्र के अधीन आते हैं। अरुणाचल प्रदेश के गृहमंत्री मामा नातुंग सोमवार को चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली से प्रयागराज आये। उन्होंने पत्नी मानकी नातुंग, बेटी माम्पी नातुंग, पुत्र दोदुग नातुंग, भाजपा नेता नेजी टाकू, अरुणाचल भवन दिल्ली के डिप्टी रेजिडेंट कमिश्नर मार्थो वागरा एवं अन्य अधिकारियों के साथ संगम ने डुबकी लगायी। इसके बाद कुम्भ नगर के सेक्टर 18 स्थित हर्षवर्धन मार्ग पर पूर्वोत्तर के शंकराचार्य शिविर में आकर आदि शंकराचार्य के चरण पादुका की पूजा अर्चना की और स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ का आशीर्वाद प्राप्त किया। फिर वे महा यज्ञशाला में पहुंचे और अरुणाचल प्रदेश के लोगों के मंगल के लिए आहुति दी।

Mahakumbha Nagar Prayagraj News: Arunachal's Home Minister took a holy dip, wished for the happiness and prosperity of the state

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे 144 वर्ष के बाद लगने वाले महाकुम्भ में शामिल होकर अभिभूत हैं। यहां आकर उन्होंने सगम में डुबकी लगायी तथा शंकराचार्य एवं साधु-संतों का अशीर्वाद लिया। वे पहली बार यहां आये है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स