Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Mahakumbha Nagar Prayagraj : मेला क्षेत्र में होमगार्ड शिविर कार्यालय के सभागार में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की बैठक आयोजित हुई

रिपोर्ट विजय कुमार

दिनांक 5 जनवरी, 2025 को नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्डस के मंत्री जी स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति द्वारा मेला क्षेत्र में होमगार्डस शिविर कार्यालय के सभागार में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की बैठक ली गई उक्त बैठक में पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश अभय कुमार प्रसाद ने भी स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया,अपने संबोधन में मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने स्वयंसेवकों के कार्य की प्रशंसा करते हुए महाकुंभ -2025 के सफल आयोजन में स्वयंसेवकों की भूमिका पर चर्चा करते हुए उनकी निष्काम सेवा हेतु विभाग का एंबेसडर बताया जो कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों का मार्गदर्शन करेंगे, उन्होंने कहा कि आप सभी स्वयंसेवक सौभाग्यशाली हैं जिनको महाकुंभ 2025 में अनवरत तीर्थ यात्रियों की सेवा का अवसर प्राप्त हो रहा है।

Mahakumbha Nagar Prayagraj:
A meeting of civil defence volunteers was organised in the auditorium of the Home Guard camp office in the fair area.

स्वागत संबोधन चीफ वार्डन अनिल कुमार द्वारा किया गया जिन्होंने विभागीय मंत्री जी एवं पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा का आगमन अत्यंत उत्प्रेरक बताया तथा स्वयंसेवक से अपेक्षित सहयोग पूर्णता हेतु आश्वस्त किया. उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा द्वारा आगामी महाकुंभ 2025 के संबंध में नागरिक सुरक्षा विभाग की तैयारी पर प्रकाश डाला एवं अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 19 एवं 20 दिसंबर 2024 को 525 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है तथा जिलाधिकारी एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा के आदेशानुसार मेला क्षेत्र एवं होल्डिंग एरिया में कुल 700 स्वयंसेवक आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे, धन्यवाद ज्ञापन सादिक हुसैन सिद्दीकी द्वारा किया गया।

Mahakumbha Nagar Prayagraj:
A meeting of civil defence volunteers was organised in the auditorium of the Home Guard camp office in the fair area.

बैठक में माननीय मंत्री नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्डस (स्वतंत्र प्रभार)धर्मवीर प्रजापति, अभय कुमार प्रसाद पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा, उत्तर प्रदेश नीरज मिश्रा उपनियंत्रक ,नागरिक सुरक्षा, अनिल कुमार, चीफ वार्डन, अमित पांडे मेलाधिकारी एवं कमांडेंट होमगार्डस, रंजीत सिंह जिला कमांडेंट, राकेश कुमार तिवारी, वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक, योगेश कुमार, कुलदीप कुमार ,मुकेश, अरविंद ,फूलचंद, महेंद्र सक्सेना ,श्री कृष्ण तिवारी, रौनक गुप्ता, आशीष बाजपेयी, सुधीर द्विवेदी एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स