Lucknow News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट की प्रांतीय बैठक आयोजित हुई

ब्यूरो संवाददाता
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट की प्रांतीय बैठक लखनऊ में आज दिनांक 04/07/2021 आयोजित की गई । इसमें कुछ विशेष निर्णय लिए गए जिसमें तय किया गया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सरकार के खिलाफ पोस्टर वार अभियान चलाया जाएगा एवं पुरानी पेंशन बहाली के लिए जोरदार तरीके से अनवरत आंदोलन किया जाएगा । जनपद इटावा से सभी पदाधिकारियों ने जोरदार तरीके से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग उठाई जिसको प्रदेश कार्यसमिति ने सहर्ष स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि पुरानी पेंशन बहाल ना होने तक पूरे प्रदेश में संघर्ष किया जाएगा जनपद इटावा से प्रदेशीय मंत्री अरविंद कुमार कैथवार ने प्रदेश कार्यसमिति के समक्ष तदर्थ शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों के विनियमितीकरण की मांग रखी । जिसे प्रदेश कार्यसमिति ने सहर्ष स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि इस मांग को 2 तरीके से आंदोलन में बदला जाएगा इटावा से बैठक में सम्मिलित होने के लिए जिला अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र मिश्र एवं जिला मंत्री विपिन कुमार एवं कोषाध्यक्ष प्रधुम्न कश्यप ने भाग लिया।