Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Lucknow News: मनरेगा योजना दे रही हैं, आंगनबाड़ी केन्द्रों को पहचान -उप मुख्यमंत्री

रिपोर्ट विजय कुमार

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जा रहा है।मनरेगा योजनांतर्गत मनरेगा, बाल विकास विभाग,पंचायती राज विभाग के माध्यम से अभिसरण कर वित्तीय वर्ष 2019-20 से अब तक 13,360 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।किराये के भवन में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को खुद की छत देने का कार्य लगातार किया जा रहा है। ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र जो किराये के मकान में चल रहे हैं उनके लिये मनरेगा योजना से भवन तैयार करने की कार्यवाही जारी है। मनरेगा योजना के अंतर्गत बाल विकास विभाग,पंचायती राज विभाग के माध्यम से अभिसरण कर आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य निरंतर किया जा रहा है।Lucknow News: मनरेगा योजना दे रही हैं, आंगनबाड़ी केन्द्रों को पहचान -उप मुख्यमंत्री

6 साल में 13 हजार से ज्यादा बने आंगनबाड़ी केंद्र
मनरेगा योजनांतर्गत मनरेगा, बाल विकास विभाग,पंचायती राज विभाग के माध्यम से अभिसरण कर बीते 5 साल में 12 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। वर्ष 2019-20 में 2015, वर्ष 2020-21 में 4042, वर्ष 2021-22 में 1871, वर्ष 2022-23 में 2329 तो वहीं वर्ष 2023-24 में 1981 एवं इस वर्ष 2024-25 में अब तक 1122 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 8778 कार्य निर्माणाधीन प्रक्रिया में हैं।

Lucknow News: मनरेगा योजना दे रही हैं, आंगनबाड़ी केन्द्रों को पहचान -उप मुख्यमंत्री
इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के खेलने आदि की व्यवस्था भी की गई है। ध्यान रखा गया है कि कोई भी आंगनबाड़ी केन्द्र नोशनल हाईवे के बगल में ना बने। सभी पंचायतों में आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने की योजना के साथ इस पर कार्य किया जा रहा है।मनरेगा योजना के अंतर्गत जहां बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 1981 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया गया, वहीं वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी अब तक 1122 से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है, और इस वर्ष अब तक योजनांतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों को बनाने में 13262.15 लाख की धनराशि व्यय भी की जा चुकी है। जबकि करीब 8 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्य प्रगतिशील है।

Lucknow News: मनरेगा योजना दे रही हैं, आंगनबाड़ी केन्द्रों को पहचान -उप मुख्यमंत्री
आयुक्त, ग्राम्य विकास श्री जी0एस0 प्रियदर्शी द्वारा बताया गया कि योजनांतर्गत मनरेगा, बाल विकास विभाग,पंचायती राज विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरंतर निर्माण कार्य जारी है। शासन के आदेश के अनुसार मनरेगा कंवर्जेंस से नियमानुसार निर्माण कार्य किया जा रहा है। पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्रों का पूरी पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स