Breaking Newsउतरप्रदेशलखनऊ

Lucknow News: प्रदेश सरकार के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में नवम्बर, 2023 के सापेक्ष नवम्बर, 2024 में 1779.27 करोड़ रू0 की वृद्धि

रिपोर्ट विजय कुमार

उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवम्बर माह में कुल 18389.80 करोड़ रू0 का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 के नवम्बर माह में 16610.53 करोड़ रू0 का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवंबर माह में गत वर्ष के इसी अवधि की तुलना में 1779.27 करोड़ रू0 राजस्व अधिक प्राप्त हुआ है।Lucknow j News: Increase of Rs 1779.27 crore in the main tax-non-tax revenue items of the state government in November, 2024 as compared to November, 2023

श्री खन्ना ने बताया कि कर राजस्व के अंतर्गत जी०एस०टी० मद के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2024 में कुल 7793.48 करोड़ रू0 की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि इसी माह में प्राप्ति 6652.20 करोड़ रू0 रही थी। वैट के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2024 में 2685.19 करोड़ रू0 की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् वर्ष माह नवम्बर, 2023 में प्राप्ति 2737.13 करोड़ रू0 रही थी।Lucknow j News: Increase of Rs 1779.27 crore in the main tax-non-tax revenue items of the state government in November, 2024 as compared to November, 2023

वित्त मंत्री ने बताया कि आबकारी के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2024 में कुल 4071.27 करोड़ रू0 की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् वर्ष इसी माह में प्राप्ति 3788.55 करोड़ रू0 रही थी। स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2024 की राजस्व प्राप्ति 2263.77 करोड़ रू0 है जबकि गत् वर्ष माह नवम्बर, 2023 में प्राप्ति 1961.94 करोड़ रू0 रही थी। परिवहन के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2024 की राजस्व प्राप्ति 1205.28 करोड़ रू0 है जबकि गत् वर्ष इसी माह में प्राप्ति 1065.08 रू0 करोड़ रही थी। उन्होंने बताया कि कैरेक्टर राजस्व की प्रमुख मद भू-तत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2024 में प्राप्ति 370.81 करोड़ रू0 है, जबकि गत् वर्ष इसी माह में प्राप्ति 405.63 करोड़ रू0 रही थी।Lucknow j News: Increase of Rs 1779.27 crore in the main tax-non-tax revenue items of the state government in November, 2024 as compared to November, 2023

वित्त मंत्री ने बताया कि राज्य कर के अंतर्गत जीएसटी एवं वैट मद में वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवंबर माह तक 74582.01 करोड रुपए की प्राप्ति हुई ह,ै जो माह नवंबर तक निर्धारित लक्ष्य का 73.1 प्रतिशत है। आबकारी मद में माह नवंबर तक 30403.28 करोड रुपए की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 83.3 प्रतिशत है। इसी प्रकार स्टांप तथा निबंधन मद में नवंबर 2024 तक 19987.09 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है जो इस अवधि के निर्धारित लक्ष्य का 84.5 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि परिवहन मद में माह नवंबर 2024 तक 7579.74 करोड रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है जो इस अवधि तक निर्धारित लक्ष्य का 93.2 प्रतिशत है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स